रांची रेलवे यार्ड की रिमॉडलिंग शुरू: जनवरी 2026 तक चरणबद्ध इंटरलॉकिंग, 17 ट्रेनें होंगी प्रभावित

रांची रेलवे स्टेशन के यार्ड के बड़े स्तर पर पुनर्निर्माण की तैयारी शुरू हो गई है। इस रिमॉडलिंग के लिए 10 दिसंबर से इंटरलॉकिंग प्रक्रिया क्रमवार तिथियों में लागू की जाएगी, जो जनवरी 2026 तक चलेगी। इस तकनीकी कार्य का सीधा असर रांची स्टेशन से चलने वाली 17 ट्रेनों पर पड़ेगा, जिन्हें निर्धारित अवधि में रद्द या आंशिक रूप से संचालित किया जाएगा।
दक्षिण पूर्व रेलवे के डीआरएम करुणानिधि सिंह ने बताया कि यार्ड के पुनर्गठन के साथ रांची-लोहरदगा प्लेटफॉर्म का विस्तार किया जाएगा, जिससे भविष्य में राजधानी एक्सप्रेस जैसी लंबी दूरी की ट्रेनें भी यहां से संचालित की जा सकेंगी। साथ ही हटिया-रांची लाइन से आने वाली ट्रेनों को भी इसी प्लेटफॉर्म पर रखा जा सकेगा। स्टेशन के छह नंबर प्लेटफॉर्म को भी बड़ा करने की योजना है।
रांची स्टेशन के रिडेवलपमेंट की तैयारी
यार्ड सुधार के बाद रांची स्टेशन भवन के रिडेवलपमेंट प्रोजेक्ट को भी गति दी जाएगी। रेलवे का लक्ष्य है कि दिसंबर के अंत तक साउथ रेलवे कॉलोनी की ओर बने नए सेकेंड एंट्रेंस और उससे जुड़े स्टेशन भवन को संचालन में लाया जाए। इसके बाद मुख्य स्टेशन भवन में यात्रियों की आवाजाही अस्थाई रूप से बंद कर दी जाएगी।
रद्द रहने वाली ट्रेनें
हटिया–टाटानगर–हटिया एक्सप्रेस – 10 दिसंबर से 7 जनवरी तक
हटिया–सांकी–हटिया पैसेंजर – 10 दिसंबर से 7 जनवरी तक
रांची–बोकारो स्टील सिटी–रांची पैसेंजर – 10 दिसंबर से 7 जनवरी तक
हटिया–सांकी–हटिया मेमू पैसेंजर – 10 दिसंबर से 7 जनवरी तक
खड़गपुर–रांची–खड़गपुर एक्सप्रेस – 23 दिसंबर से 7 जनवरी तक
टाटानगर–हटिया–टाटानगर मेमू – 23 दिसंबर से 7 जनवरी तक
धनबाद–रांची–धनबाद एक्सप्रेस – 23 दिसंबर से 7 जनवरी तक
रांची–भागलपुर–रांची एक्सप्रेस – 6 और 7 जनवरी को
दुमका–रांची–दुमका एक्सप्रेस – 23 दिसंबर से 7 जनवरी तक
रांची–चोपन – 24, 26, 28, 31 दिसंबर और 2, 4, 7 जनवरी को
चोपन–रांची – 25, 27, 29 दिसंबर और 1, 3, 5, 8 जनवरी को
आंशिक रूप से रद्द/परिवर्तित ट्रेनें
वर्द्धमान–हटिया–वर्द्धमान एक्सप्रेस: 10 दिसंबर से 7 जनवरी तक बोकारो–हटिया–बोकारो के बीच रद्द
आसनसोल–रांची–आसनसोल मेमू: 23 दिसंबर से 7 जनवरी तक मुरी–रांची–मुरी के बीच रद्द
खड़गपुर–हटिया–खड़गपुर एक्सप्रेस: 23 दिसंबर से 7 जनवरी तक मुरी–हटिया–मुरी के बीच रद्द
आसनसोल–हटिया–आसनसोल एक्सप्रेस: चयनित तिथियों में मेसरा–हटिया–मेसरा तक रद्द
रांची–सासाराम एक्सप्रेस: निर्धारित तिथियों में रांची–पिस्का के बीच रद्द
सासाराम–रांची एक्सप्रेस: निर्धारित तिथियों में पिस्का–रांची के बीच रद्द
अन्य चित्र



