शिक्षारांची
जैक ने मैट्रिक और इंटर परीक्षा शुल्क में 35% वृद्धि की; नया शुल्क ढांचा 2026 से लागू
Sanjana Kumari
19 नवंबर 2025 को 03:11 am बजे
130 बार देखा गया

झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षाओं के शुल्क में 35 प्रतिशत वृद्धि कर दी है। नई व्यवस्था परीक्षा वर्ष 2026 से लागू होगी।
आवेदन की प्रक्रिया मंगलवार से आरंभ हो चुकी है। यह प्रस्ताव जैक की हालिया बोर्ड बैठक में मंजूर किया गया था।
मैट्रिक के लिए नया शुल्क
छात्राएं, एससी, एसटी, बीसी-I व बीसी-II: ₹980
सामान्य एवं ईडब्ल्यूएस वर्ग: ₹1,180
प्राइवेट परीक्षार्थी: ₹1,180
सभी श्रेणियों के लिए विलंब शुल्क: ₹500
इंटरमीडिएट के लिए नया शुल्क
छात्राएं, एससी, एसटी, बीसी-I व बीसी-II: ₹1,100
सामान्य एवं ईडब्ल्यूएस विद्यार्थी: ₹1,400
प्राइवेट उम्मीदवार: ₹1,400
कम्पार्टमेंट और रिजल्ट सुधार (इम्प्रूवमेंट) परीक्षाओं के शुल्क में भी समान प्रतिशत वृद्धि लागू की गई है।
अन्य चित्र



