लातेहार में जेसीबी और ट्रैक्टर को लगाई आग, नक्सली कार्रवाई या आपराधिक साजिश — जांच में जुटी पुलिस

लातेहार जिले के चंदवा थाना क्षेत्र के बेतर गांव में बीती रात एक निर्माणाधीन निजी कॉलेज परिसर में अज्ञात लोगों ने खड़े एक जेसीबी और एक ट्रैक्टर को आग के हवाले कर दिया। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और दोनों वाहन जलकर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए । स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, देर रात कुछ लोग परिसर में घुसे और वाहनों में पेट्रोल या डीजल छिड़ककर आग लगा दी। मौके पर मौजूद मजदूरों ने पानी और बालू डालकर आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन तब तक दोनों वाहन जल चुके थे।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस दल मौके पर पहुंचा और इलाके की घेराबंदी की, हालांकि आरोपित भागने में सफल रहे। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आगजनी की इस घटना के पीछे नक्सली हाथ है या किसी आपराधिक गिरोह की साजिश । पुलिस ने घटनास्थल से सबूत एकत्र किए हैं और संदिग्धों की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी गई है। जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हर कोण से जांच की जा रही है और दोषियों की पहचान कर जल्द कार्रवाई की जाएगी।
प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि कॉलेज परिसर में निर्माण कार्य पिछले कुछ महीनों से जारी था, और हाल ही में कार्य में तेजी आने के बाद धमकी भरे फोन कॉल मिलने की भी बात उठी थी।
अन्य चित्र

JCB and Tractor Set on Fire


