अन्यPALAMU

राजोगाडी में पीट-पीटकर हत्या के मामले में मुख्य आरोपी गिरफ्तार

Sanjana Kumari
22 अक्टूबर 2025 को 11:20 am बजे
119 बार देखा गया
Main Accused Arrested in Rajogadi Beating Death Case

पलामू जिले के लेस्लीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत राजोगाडी (अखौरीपतरा) गांव में हुई एक हिंसक झड़प में मौत के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी टुनटुन मिश्रा को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। घटना 15 अक्टूबर की शाम की बताई जा रही है, जब राजोगाडी निवासी टुनटुन मिश्रा और अनिल मिश्रा के बीच किसी मामूली विवाद ने गंभीर रूप धारण कर लिया।

बताया जाता है कि विवाद की शुरुआत शराब और जुआ के दौरान हुई, जो देखते-देखते हिंसक झगड़े में बदल गई। झड़प के दौरान टुनटुन मिश्रा ने अनिल मिश्रा पर हमला कर दिया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए।

सूचना मिलते ही लेस्लीगंज पुलिस मौके पर पहुंची और घायल अनिल मिश्रा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) लेस्लीगंज में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए मेदिनीनगर स्थित एमएमसीएच रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान 17 अक्टूबर को उनकी मौत हो गई।

थाना प्रभारी उत्तम कुमार राय ने बताया कि जांच में यह स्पष्ट हुआ कि पूरे घटनाक्रम के लिए केवल टुनटुन मिश्रा ही जिम्मेदार था। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। पुलिस ने आवश्यक विधिक प्रक्रिया पूरी कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

अन्य चित्र

Article image