बालूमाथ में छठ घाटों पर सजी सजधज, नहाए-खाय के साथ चार दिवसीय महापर्व छठ की हुई शुरुआत

बालूमाथ — लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा की तैयारियों ने बालूमाथ प्रखंड सहित पूरे क्षेत्र का माहौल भक्तिमय बना दिया है। नहाए-खाय के साथ शनिवार को इस चार दिवसीय पर्व की विधिवत शुरुआत हो चुकी है।
छठ घाटों की सफाई, सजावट और सुरक्षा के कार्य को अंतिम रूप दिया जा चुका है। प्रखंड विकास पदाधिकारी सोमा उरांव और अंचल अधिकारी बालेश्वर राम ने शनिवार को कई घाटों का निरीक्षण किया और अधीनस्थ कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। चेताग रोड स्थित गोबरी टोला के पास बह रहे नालियों के पानी को हटाकर स्वच्छता सुनिश्चित की गई।
छठ पूजा समितियों द्वारा घाटों पर प्रकाश व्यवस्था, सड़क की सफाई और व्रतियों के लिए आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। नहाए-खाय के दिन व्रतियों ने स्नान कर विधिवत पूजन के बाद लौकी-चावल-दाल का सेवन कर निर्जला उपवास की शुरुआत की।
रविवार को खरना के अवसर पर व्रती खीर-रोटी का प्रसाद ग्रहण करेंगे। सोमवार को डूबते सूर्य को पहला अर्घ्य और मंगलवार को उगते सूर्य को दूसरा अर्घ्य अर्पित कर चार दिवसीय अनुष्ठान का समापन होगा।
पर्व को लेकर बाजारों में रौनक बढ़ गई है — फल, सब्जी, दूध, सूप, डलिया और पूजन सामग्री की खरीदारी ज़ोरों पर है।
इस बीच, हिंद भारती स्वयंसेवी संस्था ने रविवार को खरना के अवसर पर व्रतियों को 50 रुपये प्रति लीटर की दर से दूध उपलब्ध कराने की घोषणा की है। संस्था अध्यक्ष रवि कुमार सिंह ने बताया कि पिछले 25 वर्षों से संगठन बालूमाथ क्षेत्र में छठ घाट की सफाई, प्रकाश व्यवस्था, ध्वनि प्रणाली और विधि-व्यवस्था में सक्रिय भूमिका निभाता आ रहा है।
अन्य चित्र



