छठ पूजा 2025 को लेकर पलामू में विशेष ट्रैफिक और सुरक्षा व्यवस्था लागू

छठ पूजा 2025 के अवसर पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा, सुविधा एवं सुचारू यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए पलामू पुलिस ने व्यापक तैयारी की है।
पुलिस अधीक्षक रिष्मा रमेशन के निर्देशानुसार बड़े, छोटे एवं मालवाहक वाहनों के लिए बैरिकेटिंग और पार्किंग व्यवस्था निम्नानुसार की गई है –
बड़ी एवं मालवाहक वाहनों के लिए बैरिकेटिंग:
दिनांक 27 अक्टूबर 2025 (दोपहर 2:00 बजे से शाम 8:00 बजे तक) एवं 28 अक्टूबर 2025 (रात 2:00 बजे से सुबह 9:00 बजे तक) तक निम्न स्थानों पर वाहनों की आवाजाही नियंत्रित रहेगी –
गढ़वा की ओर से आने वाले वाहन – मंगरदाहा घाटी, चैनपुर थाना क्षेत्र।
रांची की ओर से आने वाले वाहन – चियाँकी फोरलेन, सदर थाना क्षेत्र।
पांकी की ओर से आने वाले वाहन – फोरलेन पोखराहा, सदर थाना क्षेत्र।
औरंगाबाद बी-मोड़ की ओर से आने वाले वाहन – पाटन मोड़, पड़वा थाना क्षेत्र।
पार्किंग व्यवस्था:
छठ व्रतियों एवं श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पार्किंग की व्यवस्था इस प्रकार की गई है –
कोयल नदी छठ घाट पर आने वाले व्रतियों के लिए शिवाजी मैदान एवं सदिक चौक टेम्पू स्टैंड (कोयल नदी पुल के पास)।
अमानत नदी सिंगरा छठ घाट पर आने वाले व्रतियों के लिए अमानत नदी के बाएँ किनारे पार्किंग की सुविधा।
पुलिस प्रशासन ने सभी श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे निर्धारित यातायात मार्गों और पार्किंग स्थलों का पालन करें, तथा अनुशासन एवं शांति बनाए रखें। प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, ताकि सभी व्रती निर्बाध रूप से अपना धार्मिक अनुष्ठान पूरा कर सकें।
अन्य चित्र

Palamu: SP Rishma Ramesan


