अन्यPALAMU

छठ पूजा से लौटते वक्त सड़क हादसा: भाई-बहन की दर्दनाक मौत, दो अन्य घायल

Sanjana Kumari
27 अक्टूबर 2025 को 04:38 pm बजे
237 बार देखा गया
Brother-Sister Killed in Bike Collision; Two Others Injured in Nilamber-Pitamberpur

जगतपुरुवा-तरहसी मुख्य मार्ग पर कमलकेडिया के पास शनिवार देर शाम दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने टक्कर में भाई-बहन की मौके पर मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हैं।
घायलों का इलाज मेदिनीनगर सदर अस्पताल में चल रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार, कुराईनपतरा पंचायत के सोंस गांव निवासी हेमंत कुमार मेहता (32) अपनी बड़ी बहन सत्यवती देवी (38), निवासी सुदना निमिया, को लेकर छठ पूजा मना रही छोटी बहन के घर देल्हा (तरहसी) जा रहे थे।
इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही बाइक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में दोनों मोटरसाइकिलों पर सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

सभी को तुरंत मेदिनीनगर सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान सत्यवती देवी और हेमंत कुमार ने दम तोड़ दिया।
परिजनों के अनुसार, पांच बहनों में हेमंत एकमात्र भाई था और बुजुर्ग पिता उदित महतो का सहारा भी वही था।
ग्रामीणों के अनुसार, हादसे के बाद पूरे गांव में शोक की लहर है।

न्यूज़ - जलेस शर्मा

अन्य चित्र

Article image