अपराधधनबाद

धनबाद पुलिस ने डकैती की बड़ी साजिश नाकाम की, बिहार से आए दो अपराधी हथियार सहित गिरफ्तार

Sanjana Kumari
28 अक्टूबर 2025 को 09:36 am बजे
18 बार देखा गया
Dhanbad Police Foils Major Robbery Plot, Arrests Two Criminals from Bihar with Firearms

धनबाद पुलिस ने त्योहारों से पहले बड़ी कार्रवाई करते हुए विसरा चौक के पास से दो शातिर अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है।
दोनों आरोपी बिहार के चंपारण जिले के रहने वाले हैं और पिछले कई दिनों से सोने-चांदी की दुकानों की रेकी कर रहे थे। पुलिस को शक है कि ये दीपावली और छठ पर्व के दौरान डकैती की बड़ी वारदात को अंजाम देने की तैयारी में थे।

एंटी क्राइम टीम को रविवार रात करीब 8:45 बजे वाहन जांच अभियान के दौरान सफलता मिली। पुलिस ने विसरा चौक की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल को रोकने का इशारा किया, लेकिन बाइक सवार भागने लगे। पीछा कर दोनों को पकड़ लिया गया। तलाशी में एक देसी पिस्टल और दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए।

गिरफ्तार अपराधियों की पहचान

  • अजय कुमार उर्फ अभियंत, पिता व्यास भगत, निवासी खाजूरी, थाना गोविंदपुर, जिला पूर्वी चंपारण (बिहार)

  • दिलीप यादव, पिता राकेश प्रसाद यादव, निवासी धुमनगर, थाना लखनौर, जिला पूर्वी चंपारण (बिहार)

दोनों ने पूछताछ में बताया कि वे धनबाद में पिछले चार-पांच दिनों से दुकानों की रेकी कर रहे थे। रविवार को दुकानें बंद रहने के कारण वारदात नहीं हो सकी। उन्होंने यह भी कबूल किया कि उनके साथ चार अन्य साथी थे जो दूसरी बाइक से फरार हो गए।

पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, अजय कुमार के खिलाफ बिहार के कई थानों में हत्या, डकैती, आर्म्स एक्ट और मारपीट जैसे गंभीर मामले दर्ज हैं। वहीं दिलीप यादव भी मोतिहारी जिले में हत्या और NDPS एक्ट के मामलों में वांछित है।

फिलहाल धनबाद पुलिस फरार अपराधियों की तलाश में जुटी है और इलाके में सघन छापेमारी अभियान चला रही है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने कहा कि दीपावली और छठ पर्व को देखते हुए पूरे जिले में सुरक्षा जांच अभियान तेज कर दिया गया है।

यह भी पढ़े - धनबाद में कोयला खदान हादसा: दीवार ढहने से कर्मचारी की मौत, दो घायल

अन्य चित्र

Article image