अन्यरांची

झारखंड J-TET 2026: मार्च तक परीक्षा प्रस्तावित, नियमावली पर अटकी प्रक्रिया

Sanjana Kumari
30 अक्टूबर 2025 को 04:58 am बजे
52 बार देखा गया
Jharkhand’s Teacher Eligibility Test Faces Delay as Rules Await Final Approval Despite March 2026 Deadline

रांची – झारखंड में शिक्षक पात्रता परीक्षा (J-TET) अब 31 मार्च 2026 तक आयोजित की जा सकती है। यह जानकारी स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने झारखंड हाईकोर्ट को दी है।
हालांकि, परीक्षा प्रक्रिया अब भी नियमावली के अंतिम रूप न लेने के कारण रुकी हुई है।

विभाग ने जून 2024 में नियमावली का प्रारूप जारी किया था और आम जनता से सुझाव एवं आपत्तियाँ मांगी थीं। इसमें सबसे अधिक आपत्तियाँ जिलावार भाषा निर्धारण को लेकर दर्ज कराई गई थीं।

कार्मिक विभाग से अब तक नहीं मिला मंतव्य

शिक्षा विभाग ने प्राप्त सुझावों और आपत्तियों को संकलित कर नियमावली का ड्राफ्ट कार्मिक, प्रशासनिक सुधार एवं राजभाषा विभाग को भेजा था, परंतु अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है।
इस कारण प्रक्रिया ठप है। उल्लेखनीय है कि राज्य में पिछले नौ वर्षों से J-TET परीक्षा आयोजित नहीं हुई है, पिछली परीक्षा वर्ष 2016 में ली गई थी।

अभ्यर्थियों की मांग पर संशोधन की प्रक्रिया जारी

पिछले वर्ष लगभग 3.5 लाख अभ्यर्थियों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया था। आवेदन प्रक्रिया को तब स्थगित कर दिया गया जब अभ्यर्थियों ने नियमावली के कुछ बिंदुओं में बदलाव की मांग उठाई।
विभाग ने इन मांगों को ध्यान में रखते हुए नियमावली की समीक्षा प्रक्रिया प्रारंभ की। इसके बाद झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने पूर्व के सभी आवेदन रद्द कर दिए, हालांकि यह स्पष्ट किया गया कि पहले आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को पुनः शुल्क नहीं देना होगा।

यह The VaKya की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे The VaKya डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

यह भी पढ़े - झारखंड शराब घोटाला: एसीबी ने आईएएस मनोज कुमार से की पूछताछ, गुरुवार को फिर बुलाया


अन्य चित्र

Article image