अन्यGUMLA

एनएच-43 की बदहाल सड़क पर जनता का गुस्सा, जगह-जगह गड्ढे और धूल ने बढ़ाई परेशानी

Sanjana Kumari
30 अक्टूबर 2025 को 06:16 am बजे
103 बार देखा गया
NH-43 in Disrepair: Potholes, Dust, and Public Outrage in Sisai Block

सिसई प्रखंड से होकर गुजरने वाली राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-43) की हालत लगातार बिगड़ती जा रही है। रेडवा से महुआडीपा तक लगभग आठ किलोमीटर लंबी सड़क जगह-जगह गड्ढों में बदल चुकी है, जिससे आवागमन बेहद ख़तरनाक हो गया है।

तेज़ रफ़्तार वाहनों के लिए यह सड़क अब हादसे को न्योता दे रही है। सुबह और शाम के समय सड़क पर उड़ती धूल से दृश्यता कम हो जाती है, जिससे राहगीरों की आँखें तक खुली रखना मुश्किल हो जाता है। वहीं, इसी जर्जर मार्ग से रोज़ाना गुजरने वाले स्कूली बच्चे फिसलकर कई बार चोटिल भी हो चुके हैं।

मरम्मत कार्य में देरी से बढ़ा जनाक्रोश

स्थानीय लोगों का कहना है कि बारिश खत्म होने के बाद भी मरम्मत कार्य शुरू नहीं किया गया है। सड़क किनारे रहने वाले परिवारों को हर दिन उड़ती धूल से सांस लेने में परेशानी हो रही है। एक ग्रामीण ने बताया, “हमारी बार-बार शिकायत के बावजूद विभाग ध्यान नहीं दे रहा। अगर जल्द सुधार नहीं हुआ तो आंदोलन करेंगे।”

लोगों ने सरकार से की तत्काल हस्तक्षेप की मांग

ग्रामीणों ने सरकार और सड़क निर्माण विभाग से जल्द कार्रवाई करने की अपील की है ताकि लोगों को राहत मिल सके। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि जल्द मरम्मत कार्य शुरू नहीं हुआ, तो वे जन आंदोलन करने को बाध्य होंगे।

यह भी पढ़े -

अन्य चित्र

NH-43 in Disrepair: Potholes

NH-43 in Disrepair: Potholes