अन्यरांची

राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूरे होने पर 12 से 28 नवंबर तक झारखंड में रक्तदान अभियान

Sanjana Kumari
7 नवंबर 2025 को 02:25 pm बजे
82 बार देखा गया
Jharkhand to Launch Statewide Blood Donation Campaign from November 12 to 28 to Mark 25 Years of Statehood

झारखंड राज्य की स्थापना के 25 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में 12 से 28 नवंबर तक पूरे राज्य में रक्तदान शिविर अभियान चलाया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग की विशेष सचिव नेहा अरोड़ा ने बताया कि इस दौरान सभी जिलों में स्वैच्छिक रक्तदान को प्रोत्साहित किया जाएगा और लोगों में फैली भ्रांतियों को दूर किया जाएगा।

श्रीमती अरोड़ा ने शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रत्येक जिला रक्तदान कैंप का कैलेंडर तैयार करे और उपायुक्त तथा डीपीआरओ के साथ मिलकर जनभागीदारी सुनिश्चित करे।

उन्होंने कहा कि इस अभियान में सिविल सोसाइटी, वॉलेंटियर्स, चैंबर ऑफ कॉमर्स, लॉयंस क्लब जैसी संस्थाओं को जोड़ा जाएगा। साथ ही सांसद, विधायक, जिला परिषद अध्यक्ष, उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक को भी इस मुहिम से जोड़ा जाएगा।

अरोड़ा ने यह भी निर्देश दिया कि डोनर मैपिंग सुनिश्चित की जाए ताकि यह पता लगाया जा सके कि किन क्षेत्रों से अधिक रक्तदाता मिल सकते हैं। पिछड़े जिलों में विशेष प्रयास करने की जरूरत है।

अन्य चित्र

Article image