अन्यरांची
1,733 कक्षपालों की नियुक्ति प्रक्रिया स्थगित, जेएसएससी ने नई तिथि घोषित करने की बात कही
Sanjana Kumari
7 नवंबर 2025 को 02:33 pm बजे
108 बार देखा गया

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने राज्य की जेलों में 1,733 कक्षपालों की नियुक्ति के लिए शुरू होनेवाली आवेदन प्रक्रिया को अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिया है। यह प्रक्रिया शुक्रवार से शुरू होनी थी, परंतु पोर्टल पर आवेदन लिंक सक्रिय नहीं हो सका।
आयोग ने शाम को सूचना जारी कर बताया कि आवेदन की नई तिथि शीघ्र ही घोषित की जाएगी। आयोग द्वारा जारी विज्ञापन के अनुसार, कुल पदों में 1,698 नियमित और 35 बैकलॉग पद शामिल हैं। इनमें से 1,634 पद पुरुषों तथा 64 पद महिलाओं के लिए आरक्षित हैं। आवेदन की अंतिम तिथि पूर्व में 8 दिसंबर 2025 तय की गई थी।
अन्य चित्र



