फर्जी ट्रेडिंग ऐप से 3.75 करोड़ की ठगी, झारखंड CID ने बंगाल से एक आरोपी को दबोचा

झारखंड सीआईडी की साइबर क्राइम थाना रांची टीम ने 3.75 करोड़ रुपये की ऑनलाइन ठगी के मामले का खुलासा करते हुए पश्चिम बंगाल के दक्षिण दिनाजपुर जिले से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक की पहचान दीप मजुमदार (36), निवासी सालेकुड़ी, कुशमांडी थाना क्षेत्र के रूप में हुई है।
सीआईडी डीएसपी नेहा बाला ने बताया कि आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर फर्जी ट्रेडिंग ऐप “FYERS HNI” बनाकर निवेशकों को झांसे में लिया। पीड़ित को “FYERS SECURITIES PRIVATE LIMITED” नामक व्हाट्सऐप ग्रुप में जोड़कर रोजाना आकर्षक निवेश ऑफर भेजे जाते थे। इसके बाद उसे एक नकली ऐप डाउनलोड करवाकर झूठा मुनाफा दिखाया गया, जिससे भरोसा बन सके।
विश्वास में आने के बाद पीड़ित ने अलग-अलग खातों में ₹3.75 करोड़ रुपये ट्रांसफर कर दिए। जांच के दौरान तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने आरोपी दीप मजुमदार को दक्षिण दिनाजपुर पुलिस की मदद से गिरफ्तार किया।
सीआईडी की जांच में यह भी सामने आया कि ठगी में इस्तेमाल हुआ बंधन बैंक खाता संख्या 20100033764211 पहले से ही कई राज्यों में साइबर अपराधों में संलिप्त है। इस खाते के खिलाफ 17 शिकायतें मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, झारखंड, तेलंगाना, दिल्ली, कर्नाटक और महाराष्ट्र से दर्ज हैं।
अन्य चित्र



