अन्यरांची

मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खातों में तीन दिनों में भेजी जाएगी नवंबर की राशि

Sanjana Kumari
8 नवंबर 2025 को 04:25 am बजे
107 बार देखा गया
Jharkhand to Credit November Installment of Maiya Samman Yojana Within Three Days

झारखंड में मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के लिए राहतभरी खबर है। नवंबर माह की किस्त अगले तीन दिनों में लाभुकों के खातों में भेजी जाएगी। सभी जिलों में इसकी तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है।

सामाजिक सुरक्षा की सहायक निदेशक नेहा संजना खलखो ने बताया कि सभी औपचारिक प्रक्रियाएं पूरी कर ली गई हैं और भुगतान प्रक्रिया अंतिम चरण में है। इस योजना के तहत हर माह ₹2,500 रुपये की राशि लाभुक महिलाओं के बैंक खातों में भेजी जाती है।

पूर्वी सिंहभूम जिले में लगभग 2.8 लाख लाभुकों को नवंबर माह की राशि भेजी जाएगी। प्रारंभिक चरण में कुल 3.07 लाख आवेदन प्राप्त हुए थे, जिनमें से 2.8 से 2.85 लाख आवेदन स्वीकृत किए गए हैं।

अधिकारी के अनुसार, कई लाभुकों के भुगतान में तकनीकी कारणों जैसे नॉन-डीबीटी लिंकिंग या आधार मिसमैच के चलते देरी होती है। दूसरी ओर, सर्वजन पेंशन योजना की राशि भेज दी गई है, जबकि केंद्रीय पेंशन मद में आवंटन न होने से भुगतान लंबित है।

अन्य चित्र

Article image