बालूमाथ में ओमकार कोल वाशरी परियोजना पर पर्यावरणीय जनसुनवाई, ग्रामीणों ने रखीं चिंताएं

बालूमाथ प्रखंड के चेताग पंचायत भवन परिसर में शनिवार को ओमकार कोल वॉशरीज प्राइवेट लिमिटेड द्वारा प्रस्तावित कोल वाशरी परियोजना को लेकर पर्यावरणीय जनसुनवाई आयोजित की गई। यह कार्यक्रम झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण परिषद (JSPCB) के बैनर तले आयोजित हुआ।
जनसुनवाई की अध्यक्षता जिले की अपर समाहर्ता रमा रविदास ने की, जबकि संचालन पर्यावरण अभियंता मणिभूषण कुमार ने किया। कंपनी के प्रतिनिधि तेजेंद्र सिंह व कंसल्टेंट स्वप्निल कांबले ने बताया कि यह परियोजना 2.48 एमटीपीए क्षमता की होगी और इसके लिए 7.48 हेक्टेयर भूमि का उपयोग किया जाएगा।
कंपनी ने कहा कि अगले तीन वर्षों में 14 हजार पौधे लगाए जाएंगे, ताकि पर्यावरणीय संतुलन बना रहे। ग्रामीणों - जिनमें अनु उरांव, बल्केश्वर गंझू, सुनील लोहरा, ललिता कुजूर सहित कई लोग शामिल थे - ने जल व वायु प्रदूषण, स्वास्थ्य, रोजगार और सड़क सुरक्षा से जुड़े प्रश्न उठाए। कंपनी ने सभी सवालों के जवाब दिए।
एडीसी रमा रविदास ने कहा कि ग्रामीण कंपनी का स्वागत करने के लिए तैयार हैं, अब कंपनी की जिम्मेदारी है कि वह उनकी उम्मीदों पर खरी उतरे। उन्होंने यह भी कहा कि कंपनी स्थानीय लोगों को 75% रोजगार दे, यह झारखंड सरकार की नीति है।
कार्यक्रम में जिप उपाध्यक्ष अनिता देवी, पंचायत समिति सदस्य ईश्वरी पासवान, बालूमाथ सीओ बालेश्वर राम, सांसद प्रतिनिधि प्रेम प्रसाद गुप्ता समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण व अधिकारी मौजूद रहे।
अन्य चित्र



