अपराधWEST_SINGHBHUM

झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम में सनसनीखेज वारदात — वृद्धा की पत्थर से कूचकर हत्या, आरोपी ने खुद थाने पहुंचकर किया सरेंडर

Kusum Kumari
9 नवंबर 2025 को 03:18 am बजे
109 बार देखा गया
Shocking Murder in Jharkhand’s West Singhbhum: Elderly Woman Killed with Stone, Accused Surrenders to Police

झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। गुदड़ी थाना क्षेत्र के गुलीकेरा गांव के रायदा वनग्राम टोला में एक 70 वर्षीय महिला की पत्थर से कूचकर हत्या कर दी गई। यह घटना शुक्रवार शाम की है जब वृद्धा अपनी बेटी के साथ साप्ताहिक हाट से घर लौट रही थी।

मृतका की पहचान टुकनी लोमगा के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि रास्ते में गोमेया होरो नामक व्यक्ति ने किसी आपसी विवाद को लेकर टुकनी लोमगा पर पत्थर से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जब वृद्धा की बेटी ने बचाने की कोशिश की, तो आरोपी ने उस पर भी हमला करने की कोशिश की। किसी तरह बेटी वहां से भागकर पास के गांव में अपने रिश्तेदारों के यहां शरण लेकर अपनी जान बचा पाई।

घटना को हाट से लौट रहे कई ग्रामीणों ने अपनी आंखों से देखा और रात होते-होते इसकी जानकारी पुलिस को दी। शनिवार सुबह आरोपी गोमेया होरो खुद गुदड़ी थाने पहुंचा और सरेंडर कर दिया। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी से पूछताछ शुरू कर दी है। मृतका का शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।

पुलिस का कहना है कि वृद्धा की बेटी के बयान के बाद हत्या के पीछे के असली कारणों का खुलासा हो सकेगा।

अन्य चित्र

Article image