अपराधDUMKA

झारखंड के दुमका में 17 वर्षीय किशोरी की वारदातः सिर धड़ से अलग मिला, सुनियोजित हत्या का संदेह

Kusum Kumari
9 नवंबर 2025 को 03:27 am बजे
90 बार देखा गया
17-Year-Old Girl Found Beheaded in Jharkhand’s Dumka, Police Suspect Pre-meditated Murder

दुमका जिले के सरियाहाट थाना क्षेत्र अंतर्गत दिघी गांव में एक 17 वर्षीय किशोरी की लाश मिलने का मामला सामने आया है। पुलिस ने बताया कि गुरूवार को लड़की का सिर उसके धड़ से कुछ दूरी पर पाया गया। थाना प्रभारी राजेंद्र कुमार के अनुसार, प्रारंभिक जांच में यह सुनियोजित हत्या प्रतीत होती है। उन्हें शक है कि इस घटना में पीड़िता के बहुत करीब लोग शामिल हो सकते हैं। पुलिस ने बताया कि 4 नवंबर को पीड़िता के पिता ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि दो युवकों ने उनकी बेटी को कथित रूप से भगाया था। पोस्टमार्टम कर लिया गया है और मामले की आगे जांच जारी है।

अन्य चित्र

Article image