अपराधरांची

दिल्ली ब्लास्ट के बाद झारखंड रेलवे हाई अलर्ट पर, चक्रधरपुर रेल मंडल में बढ़ाई गई सुरक्षा

Sanjana Kumari
11 नवंबर 2025 को 03:11 am बजे
85 बार देखा गया
Heightened Railway Security in Jharkhand After Delhi Blast; Chakradharpur Division on High Alert

दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास सोमवार शाम लगभग 6:55 बजे हुए धमाके के बाद भारतीय रेलवे ने पूरे देश में हाई अलर्ट घोषित कर दिया है। सभी 19 रेलवे जोन और 70 रेल मंडलों को सतर्क कर दिया गया है।

इसके तहत चक्रधरपुर रेल मंडल के टाटानगर, चक्रधरपुर, राउरकेला और झारसुगुड़ा जैसे प्रमुख स्टेशनों पर सुरक्षा व्यवस्था और अधिक कड़ी कर दी गई है।

रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के सीनियर डीएससी पी. शंकर कुट्टी ने बताया कि मंडल के सभी प्रमुख स्टेशनों, स्टेशन परिसरों और पार्किंग क्षेत्रों में खड़े संदिग्ध वाहनों की जांच की जा रही है। डॉग स्क्वाड की टीमें भी सुरक्षा जांच में जुटी हैं। स्टेशनों पर सिविल ड्रेस में और हथियारबंद जवानों की तैनाती की गई है, जबकि यात्रियों के सामान की भी गहन जांच की जा रही है।

ट्रेनों में तैनात आरपीएफ कर्मियों को सतर्क रहने और संदिग्ध यात्रियों पर नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध वस्तु या गतिविधि की जानकारी तुरंत रेलवे हेल्पलाइन या आरपीएफ को दें।

यह कदम दिल्ली में हुए धमाके के बाद मिली खुफिया चेतावनियों को देखते हुए उठाया गया है ताकि रेलवे परिसरों और यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

अन्य चित्र

Article image