अन्यधनबाद

रेल अलर्ट: हावड़ा–धनबाद–गया रेल मार्ग पर तीन दिन देर से चलेंगी कई ट्रेनें

Sanjana Kumari
11 नवंबर 2025 को 03:33 am बजे
83 बार देखा गया
Train Alert: Several Trains on Howrah–Dhanbad–Gaya Route to Run Late for Three Days

हावड़ा–धनबाद–गया रेल मार्ग से यात्रा करने वाले यात्रियों को अगले तीन दिनों तक विलंब का सामना करना पड़ सकता है। दुर्गापुर स्टेशन पर नॉन-इंटरलाकिंग कार्य के कारण कई लंबी दूरी की ट्रेनें अपने आरंभिक स्टेशन से देर से रवाना होंगी।

इस बीच, नवंबर में रद्द की गई कुछ ट्रेनों की सेवा पुनः बहाल कर दी गई है। 22911 इंदौर–हावड़ा शिप्रा एक्सप्रेस (18 व 20 नवंबर) और 22912 हावड़ा–इंदौर शिप्रा एक्सप्रेस (20 व 22 नवंबर) अब अपने निर्धारित समय पर चलेंगी।

22 नवंबर को 11447 जबलपुर–हावड़ा शक्तिपुंज एक्सप्रेस, और 23 नवंबर को 22304 गया–हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस, 12259 सियालदह–बीकानेर दुरंतो एक्सप्रेस तथा 12313 सियालदह–नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस अपने तय समय पर चलेंगी।

हालांकि, कुछ ट्रेनें विलंब से चलेंगी —

  • 13152 जम्मूतवी–कोलकाता एक्सप्रेस: 21 नवंबर को 300 मिनट

  • 12988 अजमेर–सियालदह एक्सप्रेस: 22 नवंबर को 290 मिनट

  • 12354 लालकुआं–हावड़ा एक्सप्रेस: 22 नवंबर को 135 मिनट

  • 11448 हावड़ा–जबलपुर शक्तिपुंज एक्सप्रेस: 23 नवंबर को 135 मिनट

  • 13151 कोलकाता–जम्मूतवी एक्सप्रेस: 23 नवंबर को 150 मिनट विलंब

वहीं, धनबाद–हावड़ा कोलफील्ड एक्सप्रेस और ब्लैक डायमंड एक्सप्रेस के कुछ फेरे अभी भी रद्द रहेंगे:

  • ब्लैक डायमंड एक्सप्रेस (धनबाद–हावड़ा): 22 व 23 नवंबर

  • कोलफील्ड एक्सप्रेस (धनबाद–हावड़ा): 24 नवंबर

  • ब्लैक डायमंड एक्सप्रेस (हावड़ा–धनबाद): 23 व 24 नवंबर

  • कोलफील्ड एक्सप्रेस (हावड़ा–धनबाद): 23 नवंबर

रेल प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा से पहले अपनी ट्रेनों की नवीनतम जानकारी अवश्य प्राप्त करें।

अन्य चित्र

Article image