रांची में फर्जी एक्सिस बैंक अधिकारी ने व्हाट्सऐप कॉल के जरिये की 25 लाख की ठगी, मोबाइल हैक कर उड़ाई रकम

राजधानी रांची में एक गंभीर साइबर ठगी का मामला सामने आया है। मोरहाबादी निवासी प्रताप परुई से एक व्यक्ति ने 24 अक्टूबर को व्हाट्सऐप वीडियो कॉल के माध्यम से संपर्क किया और खुद को एक्सिस बैंक का अधिकारी बताया। वीडियो कॉल के दौरान वह व्यक्ति एक ऐसे कार्यालय में बैठा दिखाई दिया जो बैंक शाखा जैसा प्रतीत हो रहा था, जिससे पीड़ित को उस पर भरोसा हो गया।
कॉल के कुछ समय बाद ही पीड़ित का मोबाइल फोन हैक कर लिया गया, और अपराधी ने उनके नाम से मोबाइल बैंकिंग एप्लिकेशन अपने फोन पर इंस्टॉल कर लिया, जिसके जरिए उसने बैंक खातों तक पहुंच बना ली।
दो खातों से निकाली गई रकम
25 और 26 अक्टूबर को अपराधी ने रांची की अशोक नगर शाखा और दिल्ली की जमरूदपुर शाखा स्थित दो खातों से 25 लाख रुपये से अधिक की राशि ऑनलाइन ट्रांजेक्शन और खरीदारी के माध्यम से निकाल ली।
पीड़ित का कहना है कि उनके किसी भी खाते में इंटरनेट या मोबाइल बैंकिंग सुविधा सक्रिय नहीं थी, फिर भी इतने बड़े लेन-देन का होना बैंक की सुरक्षा प्रणाली पर गंभीर सवाल खड़ा करता है।
आरोप और जांच
प्रताप परुई ने आरोप लगाया है कि बिना बैंक की आंतरिक मिलीभगत या सुरक्षा चूक के ऐसी धोखाधड़ी संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि बैंक को सूचित करने के बावजूद प्रतिक्रिया धीमी रही और कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।
साइबर क्राइम थाना, रांची ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली है और तकनीकी जांच शुरू कर दी है ताकि डिजिटल साक्ष्यों के आधार पर अपराधी का पता लगाया जा सके।
अन्य चित्र



