अन्यEAST_SINGHBHUM

देशभर से 24 आदिवासी स्टार्टअप का चयन; झारखंड के सात स्टार्टअप ने दिल्ली में हुए पहले ट्राइबल बिजनेस कॉन्क्लेव में बनाई जगह

Sanjana Kumari
14 नवंबर 2025 को 02:40 am बजे
74 बार देखा गया
Twenty-four Tribal Start-ups Selected Nationwide; Seven from Jharkhand Shine at First Tribal Business Conclave in New Delhi

पहली बार आदिवासी उद्यमिता का राष्ट्रीय मंच

भारत सरकार ने यशोभूमि कन्वेंशन सेंटर, नयी दिल्ली में भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के अवसर पर पहली बार ट्राइबल बिजनेस कॉन्क्लेव आयोजित किया। लगभग 500 आदिवासी नवोन्मेषक और कुल 5,000 से अधिक प्रतिभागी इस कार्यक्रम का हिस्सा बने।

कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री जुएल ओराम, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल, राज्यमंत्री धर्मदास उईके, तथा डीपीआईआईटी की अतिरिक्त सचिव हिमानी पांडे सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

झारखंड के सात स्टार्टअप शीर्ष 24 में शामिल

देशभर से आए 100 से अधिक आदिवासी स्टार्टअप ने पिच सेशन में भाग लिया, जिनमें से 24 का चयन अगले निवेश चरण के लिए किया गया। चयनित स्टार्टअप में झारखंड के सात उद्यमियों ने अपनी जगह बनाई, जो राज्य की बढ़ती उद्यमशील क्षमता को दर्शाता है।

संस्कृति आधारित उद्यमिता पर जोर

ट्राइबल इंडियन चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (टिक्की) ने आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
टिक्की के राष्ट्रीय महासचिव बसंत तिर्की के अनुसार, आदिवासी स्टार्टअप अपनी संस्कृति, प्रकृति और पारंपरिक ज्ञान को उद्यमिता से जोड़कर वैश्विक स्तर पर एक सशक्त संदेश दे रहे हैं, खासकर तब जब बड़ी कंपनियां भी प्रकृति-आधारित समाधान की ओर बढ़ रही हैं।

अन्य चित्र

Article image