चान्हो में हाथी के हमले से किसान की मौत, ग्रामीणों ने रांची-मेदिनीनगर सड़क जाम किया

चान्हो थाना क्षेत्र के लुरूंगा गांव में शनिवार देर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया, जहाँ धान के खेतों में पहुंचे हाथियों को खदेड़ने के दौरान 40 वर्षीय किसान छोटन मुंडा की हाथी के हमले में मौत हो गई। घटना की खबर फैलते ही ग्रामीणों में भारी आक्रोश फैल गया। रविवार सुबह आठ बजे से दस बजे तक लोगों ने रांची-मेदिनीनगर मुख्य पथ को पचंभा गांव के पास जाम कर दिया, जिससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं।
ग्रामीणों ने पीड़ित परिवार को तत्काल राहत के साथ-साथ सरकारी नौकरी देने की मांग उठाई। स्थानीय प्रशासन और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और समझाइश के बीच परिजनों को ₹25 हजार की तात्कालिक सहायता राशि प्रदान की। साथ ही यह आश्वासन भी दिया गया कि आगे शेष मुआवजा और अन्य औपचारिकताएं जल्द पूरी की जाएंगी। आश्वासन मिलने के बाद ग्रामीणों ने जाम समाप्त किया।
जानकारी के अनुसार, लुरूंगा और आसपास के जंगलों में पिछले कई दिनों से 22 हाथियों का झुंड डेरा डाले हुए है, जिससे धान सहित कई फसलों को लगातार नुकसान पहुंच रहा था। हाथियों को भगाने की इसी प्रक्रिया में छोटन मुंडा पर अचानक एक हाथी ने हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। छोटन अपने परिवार का इकलौता कमाऊ सदस्य था और उसके चार बच्चे हैं।
घटना की सूचना मिलते ही चान्हो पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है। पुलिस व प्रशासन ने आगे भी निगरानी बढ़ाने और ग्रामीणों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया है।
अन्य चित्र



