गढ़वा में तेज रफ्तार हाइवा पलटने से सेना भर्ती की तैयारी कर रहे दो युवकों की मौत

झारखंड के गढ़वा ज़िले में रंका–रमकंडा सड़क पर रविवार सुबह लगभग 5:30 बजे सेना भर्ती की तैयारी कर रहे दो युवकों की मौत उस समय हो गई, जब गिट्टी से भरी एक तेज़ रफ्तार हाइवा ने उन्हें कुचल दिया।
घटनास्थल रंका थाना से मात्र 200 मीटर दूर एक तीखे मोड़ पर स्थित है, जहां दृश्यता सामान्यतः कम रहती है। दुर्घटना के बाद हाइवा अनियंत्रित होकर पलट गई और दोनों युवक गिट्टी के ढेर में दब गए।
मृतकों की पहचान
रंका पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से जेसीबी मशीन द्वारा गिट्टी हटाकर क्षत-विक्षत शवों को बरामद किया। मृतकों की पहचान इस प्रकार हुई:
राजू कुमार रवि (22), पिता सुरेंद्र राम
अनिल कुमार रवि (21), पिता नंदू राम
दोनों मानपुर गांव के निवासी थे और सेना भर्ती के लिए नियमित अभ्यास करते थे।
ग्रामीणों का आक्रोश और प्रशासन की कवायद
घटना के बाद ग्रामीणों ने रंका–रमकंडा सड़क को जाम कर दिया और मृतकों के परिजनों को मुआवज़ा तथा सरकारी नौकरी की मांग पर डट गए।
अनुमंडल पदाधिकारी रुद्र प्रताप, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रोहित रंजन सिंह, पुलिस निरीक्षक अभिजीत गौतम तथा थाना प्रभारी रवि कुमार केशरी मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाने तथा स्थिति सामान्य करने में जुटे रहे।
अन्य चित्र



