राजनीतिEAST_SINGHBHUM

घाटशिला उपचुनाव में नियम तोड़ना पड़ा भारी, स्कॉर्पियो पर चढ़कर प्रचार करने पर जयराम महतो को नोटिस

Sanjana Kumari
22 अक्टूबर 2025 को 08:44 am बजे
25 बार देखा गया
Breaking Election Rules Costs Jairam Mahato Dearly; Notice Issued for Campaigning on Top of a Scorpio

घाटशिला विधानसभा उपचुनाव के प्रचार अभियान के दौरान डुमरी विधायक और झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (JLKM) के नेता जयराम महतो पर चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों की अनदेखी का आरोप लगा है। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में वे स्कॉर्पियो वाहन के ऊपर बैठकर रैली में लोगों से संपर्क करते दिखाई दिए।

जमशेदपुर के उपायुक्त ने इस पर संज्ञान लेते हुए बताया कि रैली के दौरान वाहन के ऊपर बैठना या खड़ा होना सुरक्षा दिशा-निर्देशों का उल्लंघन है। उन्होंने कहा कि यह न केवल सुरक्षा जोखिम है बल्कि निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन का भी उल्लंघन है। जिला प्रशासन ने निर्वाचन पदाधिकारी को मामले की जांच सौंपी है। संबंधित राजनीतिक दल और उम्मीदवार से 24 घंटे के भीतर स्पष्टीकरण देने को कहा गया है। अधिकारियों का कहना है कि संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

चुनाव आयोग की आचार संहिता के मुताबिक प्रचार के दौरान किसी भी वाहन के ऊपर बैठना, छत पर खड़े होकर भाषण देना या जुलूस के बीच ऐसी हरकत करना प्रतिबंधित है, क्योंकि इससे कानून-व्यवस्था और सुरक्षा पर खतरा उत्पन्न हो सकता है। अब सभी की निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि जयराम महतो की तरफ से क्या जवाब दिया जाता है और आयोग इस पर आगे क्या कार्रवाई करता है।

अन्य चित्र

Jairam Mahto addressing supporters while sitting on top of a vehicle during rally in Jharkhand

Jairam Mahto sitting on top of a vehicle