स्वास्थ्यरांची

झारखंड में थैलेसीमिया पर गंभीर पहल होगी: “लहू बोलेगा” संगठन के मिलन समारोह में बोले प्रदीप यादव

Sanjana Kumari
25 अक्टूबर 2025 को 03:22 pm बजे
21 बार देखा गया
Jharkhand to Take Serious Initiative on Thalassemia: Pradeep Yadav Speaks at “Lahu Bolega” Blood Donation Meet

रांची: झारखंड में थैलेसीमिया, सिकल सेल और अप्लास्टिक एनीमिया के मरीजों की समस्याओं को लेकर अब सरकार स्तर पर ठोस पहल की जाएगी। यह बात कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने कही। वे “लहू बोलेगा” रक्तदान संगठन से संबद्ध झारखंड थैलेसीमिया पीड़ित एसोसिएशन द्वारा झारखंड विधानसभा सभागार में आयोजित दीपावली मिलन सह परिचर्चा कार्यक्रम में बोल रहे थे।

कार्यक्रम में झारखंड के लगभग सभी जिलों से थैलेसीमिया और सिकल सेल पीड़ितों, उनके परिजनों तथा रक्तदान संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
इस दौरान पीड़ित परिवारों की ओर से 14 सूत्री मांग पत्र और रक्तदान संगठनों की ओर से 19 सूत्री मांग पत्र प्रदीप यादव को सौंपा गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एसोसिएशन के संस्थापक नदीम खान ने की, जबकि संचालन हर्षवर्धन ने किया।

कार्यक्रम में थैलेसीमिया पीड़ित छात्र-छात्राओं ने अपनी बातें रखीं और समाज तथा सरकार से समर्थन की मांग की।
रांची और गुमला के 30 पीड़ित परिजनों को भारतीय रेलवे का वन टाइम पास सिविल सर्जन कार्यालय की ओर से प्रदान किया गया। दीपावली के मौके पर सभी प्रतिभागियों को मिठाई और उपहार भी वितरित किए गए।

नई दिल्ली के अपोलो अस्पताल के हेमेटोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ. गौरव खारिया ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए थैलेसीमिया पीड़ितों को परामर्श दिया और जागरूकता बढ़ाने पर बल दिया।

अपने संबोधन में प्रदीप यादव ने कहा —

“थैलेसीमिया झारखंड का गंभीर स्वास्थ्य मुद्दा है। राज्य सरकार इस पर गंभीरतापूर्वक पहल करेगी। जल्द ही मुख्यमंत्री के साथ पीड़ितों का प्रतिनिधिमंडल मुलाकात करेगा। जनजागरूकता के माध्यम से थैलेसीमिया, सिकल सेल और अप्लास्टिक एनीमिया को राज्य से समाप्त करने की दिशा में ठोस कदम उठाए जाएंगे।”

कार्यक्रम में कैलाश यादव (आरजेडी), इंजीनियर राजू, रवि कुमार (अपोलो नई दिल्ली), शाहबाज़ (शोनित फाउंडेशन), सपन महतो (कोल्हान रक्तदान संगठन) समेत कई सामाजिक कार्यकर्ता और रक्तवीर मौजूद रहे।

अन्य चित्र

Article image