सारंडा में नक्सलियों के आईईडी विस्फोट से 10 साल की मासूम की मौत

पश्चिमी सिंहभूम जिले के जराईकेला थाना क्षेत्र के सारंडा जंगल में मंगलवार को एक दर्दनाक घटना घटी, जहां नक्सलियों द्वारा बिछाए गए आईईडी विस्फोट में 10 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई।
मृतका की पहचान सिरिया हेरेंज, पिता जय मासी हेरेंज, निवासी दीघा गांव के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार, सिरिया मंगलवार सुबह करीब 9 बजे जंगल में सियाल पत्ता चुनने गई थी। इस दौरान वह नक्सलियों द्वारा सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के लिए लगाए गए विस्फोटक की चपेट में आ गई।
विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई और उसका एक पैर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही जराईकेला थाना पुलिस दल-बल के साथ मौके पर पहुंची और शव को जंगल से बरामद किया।
पुलिस अधीक्षक अमित रेणु ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि —
“नक्सलियों की इस कायराना हरकत से मासूम जानें जा रही हैं। इस घटना के बाद इलाके में सुरक्षा बलों को अलर्ट कर दिया गया है और पूरे क्षेत्र में सघन जांच की जा रही है।”
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, सारंडा क्षेत्र में नक्सली लंबे समय से सक्रिय हैं और अक्सर सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के लिए जंगल में आईईडी बिछाते रहते हैं। लेकिन इस बार उनकी विस्फोटक रणनीति का शिकार एक निर्दोष बच्ची बन गई।
स्थानीय ग्रामीणों ने इस घटना पर गहरा आक्रोश जताया है। लोगों का कहना है कि नक्सल हिंसा के कारण आम नागरिकों की जिंदगी खतरे में है। उन्होंने सरकार और प्रशासन से मांग की है कि पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाकर सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया जाए।
न्यूज़ - मनीष कुमार सिंह
यह भी पढ़े - घाटशिला उपचुनाव में ‘मईयां सम्मान योजना’ बनेगी निर्णायक फैक्टर — महिला मतदाता तय करेंगी बाजी
अन्य चित्र

10 year old loses life in blast


