लातेहार में छठ पूजा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न, निर्बाध बिजली आपूर्ति से झूम उठे श्रद्धालु

सूर्योपासना के महापर्व छठ पूजा का समापन लातेहार जिले में श्रद्धा, भक्ति और उल्लास के माहौल में शांतिपूर्ण ढंग से हुआ।
चार दिनों तक चले इस पर्व के दौरान जिले के सभी छठ घाटों पर निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए विद्युत आपूर्ति प्रशाखा, लातेहार की ओर से व्यापक तैयारी की गई थी।
विद्युत कार्यपालक अभियंता लातेहार के निर्देश पर सभी सहायक अभियंता, कनिष्ठ अभियंता और एजेंसी कर्मी अपने-अपने कार्यस्थलों पर चौकसी के साथ तैनात रहे।
27 और 28 अक्टूबर को लातेहार, मनिका, बालूमाथ, चंदवा, बरवाडीह, गारू, हेरहंज और महुआडांड़ सहित प्रमुख छठ घाटों पर बिजली आपूर्ति पूरी तरह से सुचारू रही।
पूजा और अर्घ्य के दौरान कहीं भी विद्युत बाधा की कोई शिकायत नहीं आई, जिससे श्रद्धालु प्रसन्न दिखे।
घाटों पर अस्थायी रोशनी और सुरक्षा व्यवस्था की निरंतर मॉनिटरिंग की गई।
साथ ही, सेंट्रल कंट्रोल रूम, लातेहार द्वारा हालात पर लगातार निगरानी रखी गई और किसी भी आपात स्थिति में त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की गई।
विद्युत कार्यपालक अभियंता ने कहा —
“छठ पर्व के दौरान सभी कर्मियों ने अपने कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक निर्वहन किया। टीमवर्क और समर्पण की वजह से पूरे जिले में निर्बाध बिजली आपूर्ति संभव हो सकी।”
श्रद्धालुओं ने भी विभाग की तत्परता की सराहना करते हुए कहा कि “इस बार घाटों पर अंधकार की कोई समस्या नहीं रही, जिससे पूजा का वातावरण पूर्णतः मंगलमय रहा।”
न्यूज़ - मनीष कुमार सिंह
यह भी पढ़े - कभी चंदवा की ‘वॉटर लाइफलाइन’ रहा जागरह डैम अब अस्तित्व की लड़ाई में, गंदगी और अतिक्रमण ने छीनी पहचान
अन्य चित्र



