राजनीतिEAST_SINGHBHUM

‘बांग्लादेशियों को मिल रहा मंईयां सम्मान योजना का पैसा’ - पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास का हेमंत सरकार पर बड़ा आरोप

Sanjana Kumari
6 नवंबर 2025 को 10:28 am बजे
20 बार देखा गया
Former Jharkhand CM Raghubar Das Alleges “Maiyan Samman Yojana” Funds Being Given to Bangladeshi Nationals

पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने झामुमो (JMM) की सरकार पर “मंईयां सम्मान योजना” में गड़बड़ी का गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि यह योजना आदिवासी महिलाओं के सम्मान और सहायता के लिए बनी थी, लेकिन अब इसका पैसा बांग्लादेशी नागरिकों को दिया जा रहा है

घाटशिला और जादूगोड़ा में रोड शो के दौरान दास ने कहा कि महिलाओं को मंईयां सम्मान की राशि, बुजुर्गों को पेंशन और गरीब छात्रों को छात्रवृत्ति नहीं मिल रही है। उन्होंने कहा, “सरकार हर मोर्चे पर असफल है, और अब जनता बदलाव चाहती है। घाटशिला उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन की जीत इस बदलाव की शुरुआत होगी।”

रोड शो और जनसमर्थन

रघुवर दास का रोड शो घाटशिला राजस्टेट मैदान से शुरू होकर दाहीगोड़ा तक गया, जिसमें बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और समर्थक शामिल थे। भाजपा प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन और सांसद विद्युत वरण महतो भी साथ रहे। बाद में दास जादूगोड़ा मोड़ चौक पहुंचे, जहाँ उनका स्थानीय कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया। उन्होंने सिदो-कान्हू की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और माटीगोड़ा तक पदयात्रा करते हुए जनता से भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील की।

अन्य चित्र

Article image