कांग्रेस अब पीएम पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करने की हिम्मत नहीं रखती: भाजपा सांसद निशिकांत दुबे

भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने एक बार फिर कांग्रेस और गांधी परिवार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि अब कांग्रेस पार्टी में इतनी भी हिम्मत नहीं बची कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से संबंधित किसी मुद्दे पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सके।
न्यूज़ 18 इंडिया को दिए इंटरव्यू में गोड्डा सांसद ने कहा— “माननीय प्रधानमंत्री जी का लेवल इतना बड़ा हो गया है कि कांग्रेस अब उनके खिलाफ प्रेस कॉन्फ्रेंस करने से डरती है। जब कांग्रेस ने मेरी पत्नी के खिलाफ प्रेस कॉन्फ्रेंस की, तब मुझे समझ आया कि मैंने कुछ बड़ा किया है, क्योंकि अब कांग्रेस पीएम के बजाय निशिकांत दुबे पर बोल रही है।”
उन्होंने व्यंग्य करते हुए कहा— “कांग्रेस पार्टी का लेवल अब निशिकांत दुबे तक आ गया है, जो न मंत्री है, न महामंत्री, बस एक साधारण सांसद है।”
दुबे ने कहा कि वे खुद अपनी “रिसर्च टीम” हैं और किसी बाहरी सलाहकार पर निर्भर नहीं रहते। प्रशांत किशोर पर निशाना साधते हुए बोले— “उन्हें भ्रम है कि 2014 का चुनाव मोदी जी को उसी ने जिताया। अगर मेरे पास भी ऐसी टीम होती, तो वो भी यह भ्रम पाल लेती कि मेरे कारण ही निशिकांत दुबे की रिसर्च है।”
हाल ही में निशिकांत दुबे ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी से जुड़े पुराने “जीप घोटाले” का मामला उठाया था, जिससे राजनीतिक हलकों में नई बहस छिड़ गई।
अन्य चित्र



