राजनीतिरांची

एसआईआर कार्य में लापरवाही पड़ेगी भारी, बीएलओ पर गिरेगी गाज

Sanjana Kumari
11 नवंबर 2025 को 03:50 am बजे
25 बार देखा गया
Negligence in Electoral Revision Work to Invite Action, BLOs May Face Suspension

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने कहा है कि निर्वाचन कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही या उदासीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्य में आनाकानी करने वाले बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) की रिपोर्ट उनके पैतृक विभाग को भेजी जाए और ऐसे कर्मियों को निलंबित कर नए बीएलओ की नियुक्ति की जाए।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विभिन्न जिलों के उप निर्वाचन पदाधिकारियों के साथ बैठक में यह निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार राज्य में मतदाता सूची के पुनरीक्षण की तैयारियों को गति देना आवश्यक है।

2003 की मतदाता सूची से करें मैपिंग

सीईओ ने कहा कि वर्तमान मतदाता सूची की अधिकतम मैपिंग वर्ष 2003 की मतदाता सूची से की जाए, ताकि इन्यूमरेशन फॉर्म भरने की प्रक्रिया आसान हो सके। जितनी अधिक पैरेंटल मैपिंग होगी, उतना ही मतदाता सूची का अद्यतन कार्य सुगम होगा।

मैदानी निरीक्षण और कार्य में तेजी

उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि क्षेत्र भ्रमण कर मैपिंग संबंधी समस्याओं का समाधान करें और कार्य की गति बढ़ाएं। निर्वाचन संबंधी कार्यों में कोताही बरतने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

बैठक में उप निर्वाचन पदाधिकारी धीरज कुमार ठाकुर ने मतदान केंद्रों के युक्तिकरण पर एक विस्तृत पीपीटी प्रस्तुति दी। इस अवसर पर संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुबोध कुमार, नोडल पदाधिकारी देव दास दत्ता और अवर निर्वाचन पदाधिकारी सुनील कुमार भी उपस्थित रहे।

अन्य चित्र

Article image