झारखंड कैबिनेट का बड़ा फैसला: IRB और वायरलेस दारोगा भर्ती में दौड़ को लेकर मिली छूट

झारखंड सरकार ने युवाओं को बड़ी राहत देते हुए वायरलेस दारोगा (Wireless SI) और इंडिया रिजर्व बटालियन (IRB) आरक्षी भर्ती की शारीरिक परीक्षा में दौड़ से जुड़ी शर्तों में ढील दी है।
अब पुरुष अभ्यर्थियों को 1600 मीटर छह मिनट में और महिला अभ्यर्थियों को 1600 मीटर दस मिनट में तय करना होगा।
पहले यह शर्त थी कि पुरुषों को 10 किलोमीटर 60 मिनट में और महिलाओं को 6 किलोमीटर 60 मिनट में दौड़ पूरी करनी होती थी।
कैबिनेट की बैठक में हुआ निर्णय
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई झारखंड कैबिनेट की बैठक में यह निर्णय लिया गया।
कैबिनेट की प्रधान सचिव वंदना दादेल ने बताया कि
“झारखंड राज्य पुलिस रेडियो में अवर निरीक्षक (वितंतु) संवर्ग नियुक्ति नियमावली, 2016 और इंडिया रिजर्व बटालियन आरक्षी नियुक्ति नियम में संशोधन को मंजूरी दी गई है।”
उन्होंने कहा कि इसी तरह का संशोधन उत्पाद सिपाही की भर्ती प्रक्रिया में पहले भी किया जा चुका है।
ई-साक्ष्य और ई-समन को भी स्वीकृति
कैबिनेट ने तीन नए आपराधिक कानूनों के अंतर्गत ई-साक्ष्य और ई-समन प्रणाली को भी मंजूरी दी।
अब जांच पदाधिकारी किसी भी आपराधिक स्थल की फोटो और वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकेंगे।
सभी जांच अधिकारियों को यूनिक आईडी और मोबाइल ऐप प्रदान किए जाएंगे, जिनके माध्यम से वे जांच से जुड़ी जानकारी, फोटो और वीडियो अपलोड करेंगे।
राज्य स्थापना दिवस पर बोले मुख्यमंत्री
कैबिनेट बैठक के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा,
“झारखंड का बनना गर्व का विषय है और राज्य के 25वें वर्ष में प्रवेश करना हमारे लिए खुशी की बात है। हम विकास के नए दौर में प्रवेश कर रहे हैं, जहाँ युवाओं की सृजनशीलता और ऊर्जा राज्य को नई ऊँचाइयों तक ले जाएगी।”
उन्होंने लोगों से राज्य के विकास में सहभागी बनने और “सोना झारखंड” के निर्माण में योगदान देने की अपील की।
अन्य चित्र



