अन्यधनबाद

धनबाद होकर चलेगी चर्लपल्ली–दरभंगा वनवे स्पेशल ट्रेन, टिकट बुकिंग शुरू; दीक्षाभूमि एक्सप्रेस का समय भी बदला

Sanjana Kumari
19 नवंबर 2025 को 03:50 am बजे
21 बार देखा गया
Railways Introduces One-Way Special Train from Charlapalli to Darbhanga via Dhanbad; Booking Begins

दक्षिण भारत–बिहार रूट की भीड़ कम करेगी स्पेशल ट्रेन

दक्षिण भारत की ट्रेनों में भारी वेटिंग को देखते हुए भारतीय रेलवे ने 07999 चर्लपल्ली–दरभंगा वनवे स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। यह विशेष ट्रेन बुधवार को चर्लपल्ली से रवाना होगी और इसकी टिकट बुकिंग शुरू हो गई है

ट्रेन शाम 7:30 बजे चर्लपल्ली से खुलेगी और शुक्रवार सुबह 8:30 बजे दरभंगा पहुंचेगी।
रूट में यह गुरुवार को रांची 5:40 PM, बोकारो 7:58 PM, और धनबाद 10:00 PM पहुंचेगी। धनबाद में 5 मिनट का ठहराव होगा।

स्पेशल ट्रेन में केवल स्लीपर क्लास कोच लगाए जाएंगे।

कहां-कहां रुकेगी ट्रेन?

ट्रेन के ठहराव:

काजीपेट, रामागुंडम, मंचेरियल, सिरपुर कागजनगर, बल्लारशाह, वादसा, गोंडिया, दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर, झारसुगड़ा, राउरकेला, रांची, मूरी, बोकारो, धनबाद, चित्तरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किउल, बरौनी और समस्तीपुर

1 दिसंबर से बदलेगा दीक्षाभूमि एक्सप्रेस का टाइम टेबल

प्रत्येक सोमवार चलने वाली धनबाद–कोल्हापुर दीक्षाभूमि एक्सप्रेस के समय में रेलवे ने बदलाव किया है।
अदिलाबाद–कोल्हापुर के बीच 18 स्टेशनों पर इसके समय में बदलाव होगा, जिनमें नांदेड़, पूर्णा, लातुर प्रमुख हैं।

कोल्हापुर अब 25 मिनट पहले पहुंचेगी

  • पहले: 12:45 PM

  • अब: 12:20 PM

इसके साथ सफर का समय 50 घंटे 25 मिनट से घटकर 50 घंटे रह जाएगा।

धनबाद से अदिलाबाद के बीच समय में कोई बदलाव नहीं होगा।
वापसी का टाइम टेबल भी पहले जैसा ही रहेगा।

अन्य चित्र

Article image