अन्यबोकारो

बोकारो सेक्टर-4 सब्जी मार्केट में लगी आग, आठ फुटपाथ दुकानें जलकर राख; शॉर्ट सर्किट की आशंका

Sanjana Kumari
19 नवंबर 2025 को 04:01 am बजे
9 बार देखा गया
Fire Destroys Eight Pavement Shops in Bokaro’s Sector-4 Market; Short Circuit Suspected

सेक्टर-4 मार्केट में आगजनी

रविवार रात बोकारो के सेक्टर-4 थाना क्षेत्र स्थित सब्जी मार्केट के किनारे लगी आग में आठ फुटपाथ दुकानें पूरी तरह जलकर नष्ट हो गईं। रात लगभग 8:30 बजे शुरू हुई इस आगजनी में लाखों रुपये का नुकसान हुआ और आसपास की कुछ दुकानों को भी क्षति पहुंची।

स्थानीय लोगों ने लपटें उठती देख तुरंत आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। सूचना पाकर पुलिस और अग्निशमन विभाग की चार गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। तब तक कई दुकानें राख में बदल चुकी थीं।

प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट का संकेत

प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। चिकन-चिली और अन्य फास्टफूड स्टॉल, कपड़े की दुकानें, मोबाइल एक्सेसरीज़ और एक जनरल स्टोर इस आगजनी में प्रभावित हुए। दुकानदारों के अनुसार आग इतनी तेज़ी से फैली कि सामान बचाने का कोई अवसर नहीं मिला।

थाना प्रभारी संजय कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने क्षेत्र की घेराबंदी कर सुरक्षा जांच की। एहतियातन बिजली आपूर्ति कुछ समय के लिए रोक दी गई।

दमकल विभाग की प्रतिक्रिया

अग्निशमन विभाग के अधिकारी भगवान ओझा ने बताया कि फुटपाथ दुकानों की सघन संरचना से आग फैलने की आशंका अधिक थी।

उन्होंने कहा, “दुकानें एक-दूसरे से सटी हुई थीं। यदि समय पर कार्रवाई नहीं होती, तो आग आसपास की अन्य दुकानों को भी अपनी चपेट में ले सकती थी।”

कई दुकानदारों ने अपने नुकसान को देखते हुए रोते हुए कहा कि उनकी आजीविका इस हादसे से गंभीर रूप से प्रभावित हुई है।

अन्य चित्र

Article image