चाईबासा अस्पताल में थैलेसीमिया पीड़ित बच्चे को एचआईवी संक्रमित रक्त चढ़ाने का मामला, हाईकोर्ट ने लिया स्वत: संज्ञान

झारखंड हाईकोर्ट ने चाईबासा सदर अस्पताल में थैलेसीमिया पीड़ित बच्चे को एचआईवी संक्रमित रक्त चढ़ाने के मामले में स्वत: संज्ञान लिया है। कोर्ट के निर्देश पर राज्य सरकार की पांच सदस्यीय जांच टीम शनिवार को चाईबासा पहुंची।
स्वास्थ्य सेवा निदेशक डॉ. दिनेश कुमार के नेतृत्व में टीम ने ब्लड बैंक और थैलेसीमिया वार्ड का निरीक्षण किया, जहां कई खामियां सामने आईं। टीम ने डॉक्टरों से बातचीत कर रक्त के नमूने एकत्रित किए और जांच के लिए रांची भेज दिए।
मौके पर आशंका जताई गई कि वार्ड में भर्ती पांच अन्य बच्चे भी एचआईवी संक्रमित हो सकते हैं। टीम ने स्पष्ट किया कि जल्द ही पूरे तथ्यों को सार्वजनिक किया जाएगा और विस्तृत रिपोर्ट सरकार को सौंपी जाएगी।
डॉ. दिनेश के अनुसार, बच्चे को 13 सितंबर 2025 को रक्त चढ़ाया गया था, जबकि 18 अक्टूबर को उसकी एचआईवी जांच पॉजिटिव आई। संक्रमण के कारणों का पता लगाने के लिए जांच जारी है। जिले में फिलहाल 515 एचआईवी संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा है।
यह भी पढ़े - झारखंड में 3,90,087 युवा बेरोजगार, पिछड़ा वर्ग में सबसे अधिक — पलामू जिला सबसे आगे
अन्य चित्र



